BYD Dolphin EV कार जल्द ही भारत में होंगी लॉन्च,ट्रेडमार्क हुआ रजिस्टर्ड , BYD डॉल्फिन भारत में लांच होने से सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर बन जाएगी। बाजार में भी BYD Dolphin को दो बैट्री पैक विकल्पों के साथ पेश किया गया है, 427 किलोमीटर की डब्ल्यूएलटीपी रेटेड रेंज के साथ 60. 4 Kwh और 44.9 kwh बैटरी पैक है जिसमें एक्टिव वेरिएंट में WLT – रेटेड रेंज 340 किलोमीटर और बूस्ट वेरिएंट में 310 किलोमीटर हैं।
चार्जिंग और परफॉर्मेंस
100 किलोवाट डीसी चार्जर का उपयोग करते समय बैट्री पैक को 30% से 85% तक एक चार्ज होने में केवल 29 मिनट लगते हैं इसमें 11 किलोवाट AC 3 फेज चार्जर भी है इसके अलावा इलेक्ट्रिक हैचबैक V2L यह व्हीकल टू लोड के साथ भी आती है इस सुविधा का मतलब है कि डॉल्फिन बिजली के उपकरणों को बिजली दे सकती है और बाहरी उपकरणों का उपयोग करके चार्ज भी कर सकती है।
BYD Dolphin में खास क्या है
डॉल्फिन का 60 किलोवाट संस्करण 7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है यह एक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है जो 201 bhp और 290 Nm का उत्पादन करने में सक्षम है टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें चार रीडिंग मोड स्पोर्ट नॉर्मल इकोनामी और स्नो दिए गए हैं।
BYD Dolphin फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो डॉल्फिन ई वी हीटेड फ्रंट सीट्स एडजेस्टेबल हैंड लैंप ,एलइडी लाइटिंग ,,और पैनोरमिक सनरूफ से लैस है ।सेफ्टी की बात करें तो इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल एक्शन कंट्रोल हिल डिस्टेंस कंट्रोल, ऑटोमेटिक व्हीकल होल्ड दिए गए हैं साथ ही ये ADAS से लैस है।