data-ad-client="ca-pub-5598243758363099">

Mohammad Shami:मोहम्मद शमी की संघर्ष भरी कहानी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

Mohammad Shami:मोहम्मद शमी की संघर्ष भरी कहानी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज ,मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है। और उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 7 विकेट एक ही पारी में लिए और भारत को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा दिया। शमी की कहानी बड़ी अजीबोगरीब है सभी पहलू को जाने यहां।

Mohammad Shami:मोहम्मद शमी की संघर्ष भरी कहानी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सहसपुर अली नगर में एक गरीब परिवार में जन्म हुआ था। मोहम्मद शमी ने क्रिकेट जगत में एंट्री करते ही हर जगह खलबली मचा दी। जिंदगी में कई उतार चढ़ा हुआ है और उन्होंने इन सबको दरकिनार करते हुए अपने क्रिकेट पर फोकस किया और आज दुनिया को दिखा दिया ,कि मोहम्मद शमी एक अच्छा तेज गेंदबाज है।

और भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपनी तेज गेंदबाजी से दुनिया को साबित कर दिया वह वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं

बेवफा हसीन जहां ने दिया मोहम्मद शमी को धोखा

बेवफा हसीन जहां ने दिया मोहम्मद शमी को धोखा
बेवफा हसीन जहां ने दिया मोहम्मद शमी को धोखा

मोहम्मद शमी की लव स्टोरी में प्यार से नफरत ऐसे बड़ी की पूरी दुनिया को उनकी कहानी पता चल गई ।हसीन जहां नाम की महिला जो मॉडलिंग किया करती थी जब वह आईपीएल में केके आर की चीयर लीडर बनी।

इस दौरान शामी की मुलाकात हसीन जहां से हुई। और दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ी।और  दोस्ती का प्यार में तब्दील हो गई पता ही नहीं चला।

मोहम्मद शमी ने हसीन जहां को पाने के लिए अपने परिवार के खिलाफ अपनी मर्जी से शादी रचा ली। 6 जून 2014 को कोलकाता की हसीन जहां से मोहम्मद शमी से शादी की, और 1 साल बाद 17 जुलाई 2015 को शमी की एक बेटी के पिता  भी बने।

अचानक से दोनों के बीच कुछ अनबन हुई और साल 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके भाइयों पर मारपीट दुष्कर्म हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोप लगाए ।और फिर एफआईआर दर्ज कर दी। इतना ही नहीं शामी पर मैच फिक्सिंग आरोप भी लगाए गए थे।

मोहम्मद शमी कर एक्सीडेंट में हुए घायल

साल 2008 में टीम इंडिया की तेज गेंडल मोहम्मद शमी एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे ।देहरादून से नई दिल्ली जाते समय उनका कर एक्सीडेंट हो गया था ।जिसमें उनके सर में कई चोट आई थी और दाहिनी आंख के ऊपर तीन से चार टांके भी लगे थे। इस वजह से वह काफी समय तक मैदान से दूर रहे हालांकि शामी ने शानदार वापसी की और इस साल 47 विकेट लिए थे।

पिताजी की मौत से मोहम्मद शमी को लगा झटका

मोहम्मद शमी के पिता का निधन 27 जनवरी 2017 को हुआ पिता तौसीफ अहमद देर रात दिल का दौरा पड़ने की वजह से दुनिया को अलविदा कह गए उनके निधन की बात सुनकर काफी भावुक हुए। लेकिन पिता के सपने को पूरा करने की ठानी और शानदार वापसी कर क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।

मोहम्मद शमी ने लिए 7 विकेट एक ही पारी में

मोहम्मद शमी इस समय क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत के लिए मैच में अहम भूमिका निभा रहे हैं शमी ने कुल 54 विकेट लिए और वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर है

मोहम्मद शमी मौजूद वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर भारत को फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई

Diwali 2023: दिवाली पर जाने लक्ष्मी गणेश पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व, और इस दिन क्या करें, क्या नहीं

Diwali 2023 Puja Shubh Muhurat: दिवाली की रात सर्वार्थ सिद्ध की रात मानी जाती है, शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी और गणेश पूजन विधि विधान के साथ पूजन करने से जीवन में खुशियां आती हैं और लक्ष्मी गणेश जी की कृपा बनी रहती हैं।

Diwali 2023: दिवाली पर जाने लक्ष्मी गणेश पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व, और इस दिन क्या करें
Diwali 2023: दिवाली पर जाने लक्ष्मी गणेश पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व, और इस दिन क्या करें

Diwali 2023: 12 नवंबर 2023 को दिवाली है यह हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है इस दिन पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से दिवाली का उत्सव मनाया जाता है। दिवाली में दीपक जलाने का एक प्रचलन है दिवाली की रात लक्ष्मी गणेश जी की पूजा की जाती है मान्यता है कि यदि आप सच्चे मन और विधि विधान से पूजा करते हैं तो धन की देवी मां लक्ष्मी और बुद्धि की देवता गणेश आपसे प्रसन्न रहेंगे ,आपका पूरा साल अच्छा बीतेगा और आप पर लक्ष्मी गणेश जी की कृपा बनी रहेगी। दिवाली की रात सर्वार्थ सिद्धि की रात मानी जाती है ऐसे में शुभ मुहूर्त पर विधि विधान के साथ पूजन करने से जीवन में खुशियां आती हैं चलिए हम बताते हैं दिवाली की पूजा विधि शुभ मुहूर्त महत्व और इस दिन क्या करें और क्या ना करें।

दीवाली 2023 पूजा का शुभ मुहूर्त Diwali Puja Shubh Muhurat

Diwali 2023: दिवाली पर जाने लक्ष्मी गणेश पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व, और इस दिन क्या करें
Diwali 2023: दिवाली पर जाने लक्ष्मी गणेश पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व, और इस दिन क्या करें

दिवाली 2023 की पूजा का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की शाम 5:40 से लेकर 7:36 तक है वहीं लक्ष्मी जी की पूजा के लिए महानिशीथ काल मुहूर्त रात 11:39 से मध्य रात्रि 12:31 तक है इस मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा करने से जीवन में अपार सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी।

दिवाली पूजा सामग्री लिस्ट Diwali 2023 Puja samagri list

  • गणेश जी मां लक्ष्मी माता सरस्वती और कुबेर देव की मूर्ति।
  • पान का पत्ता, और सुपारी ,केसर फल ,कमल का फूल ,पीली कौड़िया ,धान का लावा,बताशा ,मिठाई ,मोतीचूर लड्डू पंचमेवा।
  • शहद, इत्र, गंगाजल, दूध, दही, तेल, शुद्ध घी, कलावा पंच पल्लव सतधान्य।
  • लाल फूल ,कमल और गुलाब के फूल ,माला, सिंदूर ,कुमकुम रोली चंदन।
  • कलश, पीतल का दीपक मिट्टी का दिया हुई की बत्ती नारियल लक्ष्मी और गणेश के सोने या चांदी के सिक्के धनिया

आसन के लिए लाल या पीले रंग का कपड़ा लकड़ी की चौकी आम के पत्ते लांग आदि।

Diwali Puja Vidhi 2023 दिवाली 2023 पूजा विधि

दिवाली पर मुख्य रूप से मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। ऐसे में सबसे पहले हम जिस स्थान पर जिस घर के स्थान पर पूजा करते हैं सबसे पहले उसको हम साफ करते हैं गाय के गोबर से उसको अच्छे से लिपाई करते हैं ।और एक चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाए ,फिर इस चौकी पर बीच में मुट्ठी भर अनाज रखें कलस को अनाज के बीच में रखें इसके बाद कलश में पानी भरकर एक सुपारी गेंदे का फूल एक सिक्का और कुछ चावल के दाने डालें । कलश पर पांच आम के पत्ते गोलाकार आकार में रखें बीच में देवी लक्ष्मी की मूर्ति और कलश के दाहिनी ओर भगवान गणेश की मूर्ति रखें ।अब एक छोटी सी थाली में चावल के थाली ना हो तो प्लेट में चावल दोनों का एक छोटा सा देर बनाएं हल्दी कमल का फूल बनाएं कुछ सिक्के डालें मूर्ति के सामने रख दें इसके बाद अपने व्यापार लेखा पुस्तक और अन्य धन व्यवसाय से फैक्ट्री नौकरी संबंधित वस्तुओं को मूर्ति के सामने रखें अब देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश को तिलक करें और दीपक जलाएं।दिवाली पर जाने लक्ष्मी गणेश पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व

Diwali Puja mantra दिवाली पूजा मंत्र

श्री गणेश मंत्र

गजानन म्भूतगभू गणदीसेवितम कपित्य जंबू फल चार भक्षणम। उमासूतम सु शोक के विनाशकारकम नमामि विग्नेश्वर पाद पंकजम।।

मां लक्ष्मी मंत्र

ओम श्री हीम श्री कमले कमलालये प्रसीद प्रसिद श्रीहींम  श्री ओम महालक्ष्मी नमः।।

दीवाली पर क्या करें

दिवाली के दिन प्रात काल स्नान करके स्वच्छ और सुंदर कपड़ो को पहने, घर में पकवान बनाएं घर को सजाए अपने से बड़ों का आशीर्वाद ले, माता-पिता से आशीर्वाद ले ,शाम को पूजा करें मां लक्ष्मी गणेश की विधि विधान से पूजा करें व्यावसायिक प्रतिष्ठान गाड़ी की भी विधिपूर्वक पूजा करें घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं  गरीब लोगों में भोजन का वितरण करें।

दीवाली पर क्या न करें

दिवाली के दिन ना कर्ज दें ,और ना लें दिवाली के दिन घर के प्रवेश द्वार पर या घर के अंदर कहीं भी गंदगी ना रहने दे, इस दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को दरवाजे से खाली हाथ ना जानें दे। दिवाली के दिन जुआ ना खेले शराब और मांसाहारी भोजन न करें। भगवान गणेश जी की मूर्ति ना रखें जिसकी सूंड दाहिनी ओर हो। पूजा स्थल को रात भर खाली न छोड़ें उसमें इतना घी या तेल डालें की पूरी रात जलते रहे।

दीवाली उपाय

दिवाली की रात पूजा के दौरान मां लक्ष्मी भगवान गणेश और कुबेर जी को प्रसन्न करने के लिए उनका प्रिय भोजन अर्पित करें। लक्ष्मी जी को खीर या फिर दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाए। गणेश जी को मोदक लड्डू का भोग लगाए। वहीं भगवान कुबेर देवता को साबुत धनिया चढ़ाये ,मानता है की दिवाली पर ऐसा करने से लक्ष्मी गणेश और कुबेर प्रसन्न होंगे ।और आपको सुख समृद्धि का आशीर्वाद देंगे ।और आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएंगी।

क्यों मनाते है दीवाली

दीपावली रोशनी का  पावन पर्व के त्यौहार का मुख्य दिन है जो बुराई पर अच्छाई और और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक माना जाता है इस दिन भगवान श्री राम ने अत्याचारी रावण का वध किया था और मां सीता जी को आजाद कर अयोध्या में राम लक्ष्मण और सीता सभी लोग आकर उनके लौटने से उत्साहित होकर  अयोध्या वासियों ने घी के दीपक जलाए थे।

Earthquake:Delhi NCR में भूकंप के तेज झटके,

Earthquake:Delhi NCR में भूकंप के तेज झटके,दिल्ली एनसीआर मे शुक्रवार रात 11:39 मिनट पर भूकंप  के तेज झटके लोगो ने महसूस किये, लोग घर से बाहर निकले ,भूकंप की तीव्रता 5.9 रिक्टर स्केल मापी गई नोएडा में लोग अपने घरो से बाहर निकल आए सड़कों पर लोग इकट्ठा होने लगें, भूकंप का केंद्र नेपाल में था भूकंप रात 11:39  बजे पर लोगों ने महसूस किया। कुछ लोग सो रहे थे कुछ लोग ऑफिस से घर को जा रहे थे,को डरे हुए थे,अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई।

Indian Air force day 2023: भारत आज मना रहा है 91वां भारतीय वायु सेना दिवस

Indian Air force day 2023

भारतीय वायु सेना दिवस 2023, फोटो सोशल मीडिया

भारत आज मना रहा है 91वां भारतीय वायु सेना दिवस

Indian Air force day 2023: भारत आज मना रहा है 91वां भारतीय वायु सेना दिवस ,Indian Air force day भारत में प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है। भारत अपना 91वा वायु सेना दिवस मना रहा है। भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी। इसके बाद से 8 अक्टूबर को हर वर्ष भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है। इस बार की थीम है  “IAF एयर पावर बियोंड बाउंड्रीज (Air power beyond boundaries ” हैं

  भारतीय वायु सेना दिवस 2023: फोटो सोशल मीडिया

भारतीय वायु सेना को आज मिलेगा  नया ध्वज

भारतीय नौसेना के बाद अब भारतीय वायु सेना को भी नया ध्वज मिल जाएगा ।प्रयागराज में भारतीय वायुसेना के 91 वे स्थापना दिवस पर नए ध्वज का अनावरण वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी करेंगे ,यहां मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में वायु सेना की परेड के बाद वायु सेना के नए ध्वज का अनावरण किया जाएगा।

Indian Air force day 2023: के लिए थीम क्या है

IAF एयर पावर बियोंड बाउंड्रीज (Air power beyond boundaries ” हैं यानि भारतीय वायु सेना सीमाओं से पर वायु सेना निर्धारित की गई है

भारतीय वायु सेना की स्थापना कब हुई थी।

भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 , यानि 90 साल पहले हुई थी।

भारतीय वायु सेना का motto मकसद क्या है

Touch the sky with glory यानी गरिमा के साथ आकाश को छुओ। यह वाक्य भगवत गीता से लिया गया है।

भारतीय वायु सेना के प्रमुख अधिकारी वर्तमान में 

कमांडर इन के कमांडर इन चीप राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS: जनरल अनिल चौहान

चीफ ऑफ़ द एयर स्टाफ CAS: एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी

वाइस चीफ ऑफ़ एयर स्टाफ: एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह

Asian Games 2023:चीन में भारत के नीरज ने जीता स्वर्ण पदक और जेना ने सिल्वर मेडल

गोल्ड मेडल विजेता नीरज और जेना साथी खिलाड़ी:फोटो सोशल मीडिया

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

Asian Games 2023:चीन में खेले जा रहे एशियाई गेम्स 2023 में नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में 88.88 मीटर थ्रो में स्वर्ण पदक जीत लिया भारत के इतिहास में पहली बार जैवलिन थ्रो में सिल्वर और गोल्ड पदक एक साथ भारत ने जीते ।नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरी बार एशियाई खेलों में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 88.88 मीटर की सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता ,वहीं भारत के किशोर जेना ने 87.54 मीटर की सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता नीरज ने 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था वहीं किशोर का यह पहला एशियाई खेल है उन्होंने सिल्वर पदक जीता और जापान की गेंकी डीन 82.68 मी के साथ तीसरे स्थान पर रहे

जेना किशोर ने जीता अपना पहला सिल्वर मेडल 

नीरज चोपड़ा और जेना किशोर गोल्ड मेडल और रजत विजेता फ़ोटो सोशल मीडिया

किसान पुत्र जेना किशोर ने एशियन गेम्स 2023 में जैवलिन थ्रो में रजत पदक अपने नाम किया और भारत का सर ऊंचा किया।

 

Earthquake:NCR उत्तर भारत में भूकंप के झटके लोग घर ऑफिस से बाहर निकले

Earthquake:NCR उत्तर भारत में भूकंप के झटके लोग घर व ऑफिस से बाहर निकले भूकंप की तीव्रता 6.2 रिक्टर स्केल मापी गई नोएडा में कर्मचारी अपने ऑफिस से बाहर निकल आए सड़कों पर लोगों का इकट्ठा होने लगें भूकंप का केंद्र नेपाल में था भूकंप 2:53 बजे पर लोगों ने महसूस किया कि उन शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और स्वाति पांडे ने फोन कर बताया हमारे न्यूज़ चैनल में कि उन्होंने अपने ऑफिस में कुछ झटके महसूस किए।

उधर सेक्टर 63 से पंकज जी ने भूकंप के झटके महसूस किया और फोन कर हमारे कार्यालय में सूचना दी कि आज नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए हम सब लोगों ने और हमारे सहकर्मियों ने ऑफिस से बाहर निकल कर देखा तो कई लोग वहां पर इकट्ठे हो रहे थे