BYD Dolphin EV कार जल्द ही भारत में होंगी लॉन्च,ट्रेडमार्क हुआ रजिस्टर्ड , BYD डॉल्फिन भारत में लांच होने से सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर बन जाएगी।

डॉल्फिन का 60 किलोवाट संस्करण 7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है

 BYD Dolphin को दो बैट्री 427 किलोमीटर की  रेंज के साथ 60. 4 Kwh और 44.9 kwh बैटरी पैक

जिसमें एक्टिव वेरिएंट में WLT - रेटेड रेंज 340 किलोमीटर और बूस्ट वेरिएंट में 310 किलोमीटर हैं।

100 किलोवाट डीसी चार्जर का उपयोग करते समय बैट्री पैक को 30% से 85% तक एक चार्ज होने में केवल 29 मिनट लगते हैं

फीचर्स की बात करें तो डॉल्फिन ई वी हीटेड फ्रंट सीट्स एडजेस्टेबल हैंड लैंप ,एलइडी लाइटिंग ,,और पैनोरमिक सनरूफ से लैस है