Uttar pardesh Earthquake: उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके

Uttar pardesh Earthquake: उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके .यूपी में भूकंप से दहशत शुक्रवार रात 11:39 मिनट पर भूकंप  के तेज झटके लोगो ने महसूस किये, लोग घर से बाहर निकले ,भूकंप की तीव्रता 5.9 रिक्टर स्केल मापी गई कन्नौज फर्रुखाबाद औरैया कानपुर देहात कानपुर शहर में भूकंप के झटके महसूस किए लोग अपने घरो से बाहर निकल आए सड़कों पर लोग इकट्ठा होने लगें, भूकंप का केंद्र नेपाल में था भूकंप रात 11:39  बजे पर लोगों ने महसूस किया। कुछ लोग सो रहे थे कुछ लोग ऑफिस से घर को जा रहे थे,को डरे हुए थे, कन्नौज के तिर्वा से राहुल सिंह तोमर ने बताया घर में लगे पंखे खिड़की हिलने लगे लगभग 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस हुऐ। अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई।

Leave a Comment